शशि थरूर ने पीएम मोदी को बताया शिवलिंग पर बैठा बिच्छू, बीजेपी ने कहा अपमान का बदला लेगी जनता

कांग्रेस नेता शशि थरूर के पीएम मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से किए जाने पर बवाल मच गया है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर के पीएम मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से किए जाने पर बवाल मच गया है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
शशि थरूर ने पीएम मोदी को बताया शिवलिंग पर बैठा बिच्छू, बीजेपी ने कहा अपमान का बदला लेगी जनता

फोटो - (न्यूज स्टेट/लक्ष्मण सिंह)

कांग्रेस नेता शशि थरूर के पीएम मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से किए जाने पर बवाल मच गया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने थरूर को अपने बयान पर माफी मांगने के लिए कहा है और राहुल गांधी और सोनिया गांधी से इस पर सफाई मांगी है. थरूर के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी आप खुद को शिव भक्त बताते हैं. आपको इस भीषण निंदा किए जाने वाले बयान पर जवाब देना चाहिए जिसमें भगवान शिव का अपमान किया गया है. थरूर को इसपर माफी मांगनी चाहिए.

Advertisment

प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी जो खुद को शिवभक्त होने का दावा करते हैं.उन्हीं के नेता ने शिवलिंग और भगवान शिव पर चप्पल मारने की बात कही है.

क्या कहा था शशि थरूर ने जिसपर सुलगी सियासत

यह भी पढ़ें: राम मंदिर वाले बयान पर शशी थरूर की सफाई, कहा- मीडिया ने मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया

बेंगलुरू के एक कार्यक्रम के दौरान एक विदेशी पत्रकार से बातचीत का हवाला देते हुए थरूर ने कहा, 'उन्हें पत्रकार ने बताया कि पीएम मोदी को लेकर संघ (आरएसएस) की हालत कुछ ऐसी हो गई है कि मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू जैसे हैं. जिसे हाथ लगाने पर डंक मारने का खतरा है और अगर चप्पल से उसे मारने की कोशिश करते हैं तो देश के लोगों की धार्मिक भावना आहत होगी और गुस्से का सामना करना पड़ेगा'

देखिए थरूर का पूरा बयान

शशि थरूर के इस बयान के बाद देश में सियासत तेज हो गई है और बीजेपी इस चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में मुद्द बनाने की कोशिश में जुट गई है.

और पढ़ें: कांग्रेस ने लगाया 15 नए चेहरों पर दांव, 15 मौजूदा विधायक को भी टिकट

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने थरूर के बयान को लेकर कहा कि जनता कांग्रेस नेता के इस बयान का जवाब देगी और भगवान शिव के अपमान का बदला लेगी.

Source : News Nation Bureau

Shashi Tharoor RSS Shashi tharoor remarks
Advertisment