संसद नहीं चलने पर आडवाणी की नाराजगी, राहुल ने कहा 'थैंक्यू'

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'धन्‍यवाद आडवाणी जी, अपनी पार्टी के भीतर लोकतांत्रिक मूल्‍यों के लिए लड़ने के लिए।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
संसद नहीं चलने पर आडवाणी की नाराजगी, राहुल ने कहा 'थैंक्यू'

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

संसद में सरकार और विपक्षी दलों के बीच गतिरोध जारी है। इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को थैंक्यू बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'धन्‍यवाद आडवाणी जी, अपनी पार्टी के भीतर लोकतांत्रिक मूल्‍यों के लिए लड़ने के लिए।'

Advertisment

दरअसल आडवाणी ने शीतकालीन सत्र नहीं चलने पर अफसोस जताते हुए कहा है, 'वह सोचते हैं कि उन्‍हें इस्‍तीफा दे देना चाहिए।'

बीजेपी नेता आडवाणी से बातचीत का हवाला देते हुए टीएमसी सांसद इदरीस अली ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'एलके आडवाणी ने मुझसे कहा कि ताजा हालात में मुझे ऐसा लगता है कि इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर अटल बिहारी वाजपेयी सदन में होते तो काफी दुखी होते।'

उन्होंने कहा, 'सदन की कार्यवाही चलनी चाहिए, इससे पहले मैंने कभी भी ऐसे हालात का सामना नहीं किया। दिल होता है इस्तीफ़ा दे दूं।'

और पढ़ें: राहुल ने कहा, पीएम का गुब्बारा फूटेगा, मेरे पास है उनके भ्रष्टाचार से जुड़ी सूचना, बीजेपी बोली सबूत दो

संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार (16 दिसंबर) को समाप्‍त हो रहा है और पूरे सत्र में कोई प्रभावी कामकाज नहीं हो सका। नोटबंदी के मसले पर पक्ष के हंगामे के चलते एक दिन भी संसद की कार्यवाही ठीक ढंग से नहीं चल सकी।

और पढ़ें: संसद में हो रहे हंगामे से दुखी हैं लालकृष्ण आडवाणी, कहा इस्तीफ़ा देने को जी चाहता है

HIGHLIGHTS

  • संसद की कार्यवाही नहीं चलने से आडवाणी नाराज, कहा- 'मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए'
  • राहुल ने कहा, 'अपनी पार्टी के भीतर लोकतांत्रिक मूल्‍यों के लिए लड़ने के लिए थैंक्यू आडवाणी जी'
  • आडवाणी ने कहा, अगर अटल बिहारी वाजपेयी सदन में होते तो काफी दुखी होते

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Lal Krishna Advani BJP congress congress vice president
      
Advertisment