दिग्विजय का पर्रिकर पर पलटवार, कहा-शर्म कीजिए, गोवा के लोगों को ठगा है आपने

दिग्विजय सिंह ने कहा, आपने गोवा के लोगों को ठगा है

दिग्विजय सिंह ने कहा, आपने गोवा के लोगों को ठगा है

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
दिग्विजय का पर्रिकर पर पलटवार, कहा-शर्म कीजिए, गोवा के लोगों को ठगा है आपने

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गोवा में बीजेपी की सरकार बनाए जाने को लेकर मनोहर पर्रिकर पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि पर्रिकर आप शर्म कीजिए। आपने गोवा के लोगों को ठगा है। गोवा में जिस तरह से आपने सरकार बनाई है वो दिखाता है कि आप सत्ता के लिए भूखे हैं।

Advertisment

आगे उन्होंने कहा है कि पर्रिकर अगर आप सरकार बनाए जाने को लेकर शुक्रिया ही अदा करना चाहते हैं तो नितीन गडकरी का शुक्रिया कीजिए। जिन्होंने 12 मार्च की सुबह गोवा की होटल से MLA की खरीद फरोख़्त की।

बता दें कि शुक्रवार को पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राज्यसभा में दिग्विजय सिंह पर चुटकी ली थी। पर्रिकर ने कहा था कि दिग्विजय सिंह की निष्क्रियता के चलते हमने गोवा में सरकार बना ली इसलिए हम उनको धन्यवाद करते हैं। वो उधर घूमते रहे और हमने सरकार बना ली।

दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'मनोहर पर्रिकर ने गोवा में सरकार गठित करने के लिए मेरा धन्यवाद किया। यदि उन्हें किसी को धन्यवाद देना है तो वह नितिन गडकरी को दें। जिन्होंने गोवा के एक होटल से 12 मार्च की सुबह आक्रामक तरीके से विधायकों को खरीदा।'

ये भी पढ़ें- ED ने हैदराबाद में विश्वज्योति रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड से जब्त की 3 करोड़ की संपत्ति

साथ ही उन्होंने राज्यपाल पर भी निशाना साधा और कहा, 'संविधान, सरकारिया आयोग के दिशानिर्देश एवं उच्चतम न्यायालय का उल्लंघन करने और गोवा के जनादेश को छीनने वाली गोवा की राज्यपाल को भी धन्यवाद देना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'पर्रिकर आपको शर्म आनी चाहिए। आपने गोवा के लोगों के साथ धोखा किया है। ये दिखाता है कि आप सत्ता के भूखे हैं।'

ये भी पढ़ें- गोहत्या पर गुजरात सीएम विजय रुपाणी बोले- शाकाहारी राज्य चाहते हैं

Source : News Nation Bureau

Digvijaya Singh Manohar Parrikar Goa CM
Advertisment