महाराष्ट्र: कर्जमाफी की मांग को लेकर किसानों का मार्च, करेंगे सचिवालय का घेराव

कर्जमाफी और दूसरी मांगों को लेकर महाराष्ट्र के नासिक से चले हजारों किसानों का मार्च ठाणे पहुंच चुका है। करीब तीस हज़ार किसानों का ये समूह 12 मार्च को राज्य विधानसभा का घेराव करेंगे।

कर्जमाफी और दूसरी मांगों को लेकर महाराष्ट्र के नासिक से चले हजारों किसानों का मार्च ठाणे पहुंच चुका है। करीब तीस हज़ार किसानों का ये समूह 12 मार्च को राज्य विधानसभा का घेराव करेंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
महाराष्ट्र: कर्जमाफी की मांग को लेकर किसानों का मार्च, करेंगे सचिवालय का घेराव

भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार की कृषि संकट से निपटने में विफलता के विरोध में 30,000 किसानों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के किसान मोर्चे अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) की अगुवाई में यह विरोध मार्च मंगलवार को नासिक से मुंबई के लिए रवाना हुआ।

Advertisment

किसानों ने उचित मुआवजे और ऋण माफी की मांग को लेकर 12 मार्च को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने को योजना बनाई है।

एआईकेएस के राज्य महासचिव अजित नवले ने कहा कि ये किसान सरकार की ओर से उनसे किए गए वादों को लागू नहीं करने को लेकर जवाब मांगेंगे।

नवले ने आईएएनएस को बताया, 'राज्य के किसान कृषि संकट से जूझ रहे हैं और वे भारी वित्तीय बोझ के तले दबे हैं। सरकार ने उन्हें राहत पहुंचाने के लिए कुछ नहीं किया है, इसलिए उनके पास विरोध मार्च के माध्यम से अपने आक्रोश को व्यक्त करने के अलावा कोई चारा नहीं है।'

नवले ने कहा कि किसानों की 180 किलोमीटर लंबी पदयात्रा में शुरू में 12,000 किसान शामिल थे, जिसमें अब 30,000 से ज्यादा किसान शामिल हो चुके हैं, जो किसानों के बीच असंतोष की तीव्रता को दर्शाता है।

और पढ़ें: NN Exclusive: 15,500 करोड़ रुपये का चूना लगाकर दिवालिया हुई एयरसेल

उन्होंने कहा जिस तरीके से किसान इससे जुड़ रहे हैं अपने गंतव्य तक पहुंचते-पहुंचते विरोध प्रदर्शन में शामिल किसानों की संख्या 55,000-60,000 हो जाएगी।

एआईकेएस की प्रमुख मांगों में ऋण का पूर्ण अधित्याग और कृषि लागत का 1.5 गुणा लाभ दिलवाना शामिल है।

ये किसान एम. ए. स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को तुरंत लागू करने की मांग कर रहे हैं, जो उचित पारिश्रमिक सुनिश्चित करता है।

आन्दोलनकारी किसान आंधी-तूफान और पिंक वार्म से फसलों के हुए नुकसान के लिए 40,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजे, किसानों को खेती के तहत वन भूमि का आवंटन और वन्य अधिकार अधिनियम के कार्यान्वयन की भी मांग कर रहे हैं।

और पढ़ें: जीएसटी काउंसिल: निर्यातकों को छूट की मियाद 6 महीने के लिये बढ़ी

Source : IANS

Thane loan waiver farmer-protest All India Kisan Sabha
Advertisment