/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/04/pmmodi-37.jpg)
पीएम मोदी ने शिंजो आबे से मुलाकात( Photo Credit : ANI)
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने थाईलैंड दौरे के तीसरे दिन यानी सोमवार को जापान के पीएम शिंजो आबे से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रीजनल कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप (आरसीईपी) समिट में शामिल होंगे. आरसीईपी का मुख्य उद्देश्य सदस्य देशों के बीच फ्री ट्रेड को बढ़ावा देना है. मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
यह भी पढ़ें- मस्जिद में फटा बम तीन सफाईकर्मी घायल, पुलिस कर रही मामले की जांच
Thailand: Prime Minister Narendra Modi meets Prime Minister of Japan, Shinzō Abe in Bangkok. #ASEAN2019pic.twitter.com/j74CD5PWlJ
— ANI (@ANI) November 4, 2019
गौरतलब है कि आरसीईपी (RCEP) में आसियान के 10 देश जैसे ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपींस, लाओस और वियतनाम और उनके छह एफटीए साझेदार चीन, जापान, भारत, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं.
प्रधानमंत्री 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे. बैठक का एजेंडा पूर्वी एशिया सहयोग की भविष्य की दिशा की समीक्षा करना और क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करना होगा. इसके बाद पीएम मोदी रात 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) बैंकॉक से दिल्ली रवाना होंगे.
Source : News Nation Bureau