केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी
दिल्ली यूनीवर्सिटी के छात्रों ने एयरपोर्ट से निकल कर सरकारी कार से अपने घर जा रही केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का पीछा किया। स्मृति ईरानी की शिकायत पर आरोपी चारों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के समय छात्र नशे में धुत पाये गए। सभी को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर इनके पीछा करने का मकसद जानने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक ये घटना मोतीबाग फ्लाईओवर क्रास करने के दौरान घटी। आरोपी छात्रों के नाम आनंद शर्मा, अविनाश, शितान्शु, कुनाल है।
Four men detained after Smriti Irani lodged a complaint with Delhi Police saying that they chased her: Visuals from Chanakyapuri Police stn pic.twitter.com/zljPheYFAn
— ANI (@ANI_news) April 1, 2017
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सीएम रमन सिंह बोले, जो गाय मारेगा उसे लटका देंगे
जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजकर 50 मिनट पर एयरपोर्ट से अपने घर की ओर रवाना स्म़ति ईरानी की सरकारी कार का इन छात्रों ने पीछा किया। जिसके बाद स्मृति ईरानी ने 100 नबंर पर फोन कर काल कर जानकारी दी। ईरानी ने खुद चाणक्यपुरी थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई।
Source : News Nation Bureau