logo-image

अनिरुद्ध तिवारी बने पंजाब के नए मुख्य सचिव

अनिरुद्ध तिवारी बने पंजाब के नए मुख्य सचिव

Updated on: 23 Sep 2021, 10:45 PM

चंडीगढ़:

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी को गुरुवार को पंजाब का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया, जो विनी महाजन की जगह लेंगे। महाजन को अब विशेष मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

आदेशों के अनुसार, वे प्रमुख सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता के अलावा वित्त आयुक्त, विकास एवं प्रमुख सचिव, खाद्य प्रसंस्करण, बागवानी एवं शासन सुधार एवं लोक शिकायत भी होंगे।

1990 बैच के अधिकारी तिवारी ने राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर कार्य किया है, जिसमें वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में निदेशक और संयुक्त राष्ट्र एजेंसी व अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष के देश समन्वयक जैसे पद शामिल हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.