logo-image

सीताराम येचुरी ने कहा- COVID-19 का परीक्षण बढ़ाया जाए, स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाए पीपीई

लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाना लगभग तय होने के बीच माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को कहा कि सरकार को अगले दो सप्ताह में कोरोना वायरस मामलों की जांच काफी बढ़ा देनी चाहिए और स्वास्थ्यकर्मियां को पीपीई प्रदान करना चाहिए.

Updated on: 12 Apr 2020, 04:00 AM

दिल्ली:

लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाना लगभग तय होने के बीच माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को कहा कि सरकार को अगले दो सप्ताह में कोरोना वायरस मामलों की जांच काफी बढ़ा देनी चाहिए और स्वास्थ्यकर्मियां को पीपीई प्रदान करना चाहिए. भारत में कोविड-19 के 1035 नये मामले आने के साथ ही यह संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है. देश में पिछले 24 घंटे में 40 मरीजों की मौत भी हो गयी है. एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार केन्द्र लॉकडाउन दो सप्ताह के लिए बढ़ाने के ज्यादातर राज्यों के अनुरोध पर गौर कर रहा है.

येचुरी ने ट्वीट किया,‘हम अब भी समुचित परीक्षण नहीं कर रहे हैं. तेज गति से परीक्षण किए बिना 21 दिन के लॉकडाउन का पूरा उद्देश्य विफल हो रहा है. केंद्र यह बताने में असमर्थ है कि इतने दिनों बाद भी वह क्यों पर्याप्त परीक्षण किट् बनाने ओर उपलब्ध कराने में असक्षम है.’

इसे भी पढ़ें:ब्रिटेन में कोरोना से 917 और की मौत, गृह मंत्री ने लोगों से नियमों का पालन करने को कहा

उन्होंने लिखा,‘यह स्पष्ट है कि लॉकडाउन अगले और दो सप्ताह तक रहेगा. केंद्र के दिशानिर्देश भले ही कुछ हों .....लेकिन युद्धस्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई, जनधन खाताधारकों एवं बीपीएल खाताधारकों को न्यूनतम 5000रूपय नकद अंतरण, जरूरतमंदों के लिए अतिरिक्त खाद्यान्न भंडार से मुफ्त वितरण होना चाहिए. राज्यों को उनकी चिकित्सा एवं मानवीय योजनाओं के वास्ते पूर्ण प्रशासनिक एवं वित्तीय सहयोग दिया जाए.’