logo-image

Desh Ki Bahas : 2021 में 'आतंकिस्तान' पर और तेज होगा प्रहार? 

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जुल्म को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने फटकार लगाई है. संयुक्त राष्ट्र इकॉनोमिक एंड सोशल काउंसिल ने टिप्पणी की कि इमरान खान के राज में कट्टरपंथी ताकतें ज्यादा हावी हैं.

Updated on: 01 Jan 2021, 09:16 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जुल्म को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने फटकार लगाई है. संयुक्त राष्ट्र इकॉनोमिक एंड सोशल काउंसिल ने टिप्पणी की कि इमरान खान के राज में कट्टरपंथी ताकतें ज्यादा हावी हैं. पाकिस्तान में धर्म विशेष को निशाना बनाया जा रहा है. इस्लामिक राष्ट्र में ईसाई और हिन्दू लड़कियां काफी असुरक्षित हैं. UN में CSW की तरफ से 47 पन्ने की एक रिपोर्ट आई थी. पाकिस्तान रीलिजियस फ्रीडम अंडर अटैक नाम की रिपोर्ट है, जिसमें कहा गया है कि धार्मिक अल्पसंख्यक इस्लामिक ग्रुप के निशाने पर हैं. 2021 में 'आतंकिस्तान' पर और तेज होगा प्रहार? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य.

  • पाकिस्तान की बुनियाद ही हिंदू विद्रोह है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • आतंकियों के निशाने पर हिंदू : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • पाकिस्तान हिंदू विरोधी है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • पाकिस्तान की नींव में हिंदू द्रोह और कट्टरता है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • पाक में सैकड़ों मंदिरों को मस्जिद में बदल दिया गया है या तोड़ दिया गया है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • पाकिस्तान को कोई इतिहास नहीं है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • आपके पूर्वज भी हिंदू हैं  : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • उर्री के बाद भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी, लेकिन ये नहीं सुधरे : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • तो फिर हमलोगों ने बालाकोट में घुसकर मारा : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • पाकिस्तान हरकिसी के तलवे चाटने के लिए तैयार है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • पाकिस्तान का अब चार टुकड़े होने चाहिए, तभी ये दूसरों को चैन से रहने देगा : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • पाकिस्तान नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका भी परेशान है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ 
  • पाकिस्तान ने दुनिया के नाक में दम कर रखा है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ 
  • ये गैरजिम्मेदार सरकार है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ 
  • अगर पाकिस्तान ऐसा ही करता रहेगा तो एक दिन दुनिया मिलकर अटैक करेगा : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ 
  • वे कहते थे कि अगर कश्मीर में रहना होगा तो अल्लाह वो अकबर कहना होगा : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ 
  • कश्मीरी पंडितों की हत्याएं हुईं : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ 
  • पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठनों को पनाह दे रखी है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पाक में आतंकवाद और कट्टरवाद है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आप लोग अमन शांति की बात नहीं करेंगे : डॉ. इरशाद अहमद ख़ान, नेता, PMLN पाकिस्तान
  • आप जब भी बोलते हैं तो जहर ही उगलते हैं : डॉ. इरशाद अहमद ख़ान, नेता, PMLN पाकिस्तान
  • अगर कल का भूला हुआ आज वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते हैं : कमर चीमा, रक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान  
  • पाकिस्तान में जिसने मंदिर गिराई उसे सजा मिलनी चाहिए : कमर चीमा, रक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान  
  • हिंदू-मुस्लिम सभी को खुश रहना चाहिए : कमर चीमा, रक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान  
  • जो गलत है उसे गलत कहना चाहिए : फखर यूसुफजई, पाकिस्तानी पत्रकार
  • पाकिस्तान में मंदिर-मस्जिदों को न तोड़ने को लेकर कड़े कानून होने चाहिए : फखर यूसुफजई, पाकिस्तानी पत्रकार
  • पाकिस्तान में पिछले 50 साल में कई मंदिर तोड़े गए हैं : ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ 
  • पाकिस्तान की नीति और नीयत में खोट है : ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ 
  • ये लोग हिंसा के बीज में हो रहे हैं, इन लोगों ने अपने देश को धोखा दिया है : ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ 
  • इन्होंने मंदिरों में नहीं, बल्कि अपने देश और समाज में आग लगाई है : ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ 
  • पाकिस्तान अपने हाथ से अपने घर में आग लगा रहे हैं : ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ 
  • पाकिस्तान कट्टरवादियों की नीतियों पर चलकर गर्त में चला गया है : देवेन्द्र त्यागी, नोएडा, दर्शक
  • पाकिस्तान की सोच नकारात्मक है : देवेन्द्र त्यागी, नोएडा, दर्शक
  • मंदिरों को बचाने के लिए हमारे देश को फिर से पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए : राजेश सिंह, फरीदाबाद, दर्शक