logo-image

कश्मीर में आतंकियों का मिटेगा नामो-निशान, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से भेजे जा रहे आतंकवादी अब गैर कश्मीरियों को अपना निशाना बना रहे हैं. भारतीय सेना ने अब ठान लिया है कि घाटी से आतंकवादियों को नामो-निशान मिटा देंगे.

Updated on: 18 Nov 2021, 08:03 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से भेजे जा रहे आतंकवादी अब गैर कश्मीरियों को अपना निशाना बना रहे हैं. भारतीय सेना ने अब ठान लिया है कि घाटी से आतंकवादियों को नामो-निशान मिटा देंगे. इस बीच पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगले दो साल में घाटी से आतंकवाद का सफाया हो जाएगा. यह बयान ऐसे समय पर आया है कि जब जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकी घटनाएं देखने को ​मिल रही हैं. कश्मीर में आतंकियों का मिटेगा नामो-निशान, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • जम्मू-कश्मीर में कोई भी आतंकवादी नहीं बचना चाहिए : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री, J&K
  • घाटी में आतंकवाद के खिलाफ आपरेशन चल रहा है : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री, J&K
  • अगर एनकाउंटर में कोई निर्दोष मारा गया है तो जरूर जांच होगी : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री, J&K
  • हैदरपोरा एनकाउंटर पर राजनीति हो रही है : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री, J&K
  • हैदरपोरा एनकाउंटर पर राजनीति करने वाले को शर्म करें : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री, J&K
  • 30 साल में 40 हजार लोग मारे गए : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री, J&K
  • आजतक किसी भी आतंकवादी की डेड बॉडी नहीं दी जाती है : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री, J&K
  • पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग कर रहा है : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री, J&K
  • सेना के खिलाफ गलत बयानबाजी करते हैं : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री, J&K
  • आतंकियों का साथ देने वालों पर कार्रवाई की : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री, J&K
  • मासूमों और गरीबों को निशाना बना रहा है पाक : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री, J&K
  • पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री, J&K
  • भारत की सुरक्षा एजेंसी ताकतवर है और आम नागरिकों की सुरक्षा की जाएगी : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री, J&K
  • मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाया गया : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • जम्मू-कश्मीर में निवेश और विकास हो रहा है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कैसे आम कश्मीरी अपने भाई-बहनों के घर जलवा रहे हैं : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • लोगों के दिमाग में जहर घोला जा रहा है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • टीआरएफ के 5 आतंकी ढेर हुए : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • मारे गए ओवरग्राउंड वर्कर्स थे : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • टीआरएफ के मददगार मारे गए : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • जब मुठभेड़ होती है तो गोलियां दोनों तरफ से चलती हैं : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • घाटी में आतंकियों को लोकर सपोर्ट : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • हैदरपोरा एनकाउंटर फर्जी नहीं हो सकता है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • जब महबूबा मुफ्ती सीएम थी तब वे सिविलियन से पूछती थी कि तुम घटनास्थल पर क्यों गए थे : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • जम्मू-कश्मीर में कहीं भी आतंकवादी नहीं बचना चाहिए : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हमें भारतीय सेना पर गर्व है : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • घाटी में आपरेशन आल आउट चलता जा रहा है ये कब थमेगा : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आतंकवादियों को सिविलियन के साथ जोड़ आम आदमी को मारा जा रहा है : शौकत अली चौधरी, महासचिव, PDP
  • केंद्र सरकार चाहती है कि हम न बोले : शौकत अली चौधरी, महासचिव, PDP
  • जम्मू-कश्मीर के लोगों की बदकिस्मती है कि सिविलियन को मारा जाता है और उनके परिवार को शव नहीं मिलता है : शौकत अली चौधरी, महासचिव, PDP
  • जम्मू-कश्मीर में खून खराबा हो रहा है, आप कहते हैं कि हम बात करेंगे : शौकत अली चौधरी, महासचिव, PDP
  • जो देश के खिलाफ काम कर रहा है उसे आप मारिये : शौकत अली चौधरी, महासचिव, PDP
  • ज्यूडिशियल जांच कराएंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा : शौकत अली चौधरी, महासचिव, PDP
  • हैदरपोर एनकाउंटर में 3 लोगों को मारा गया : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
  • हमारी मांग है कि मारे गए लोगों को शव चाहिए : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
  • हैदरपोरा एनकाउंटर कीज्यूडिशियल इंक्वायरी होनी चाहिए : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
  • आरोप वो लगा रहे हैं जो आतंकवाद खत्म नहीं कर पाए : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस ने 65 साल नहीं कर पाया वो हमारी सरकार कर दी : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • क्रॉस बार्डर टेररिज्म पर पाक बेनकाब : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • एक योजना के तहत आतंकवाद को खत्म किया जा रहा है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • टेरर फंडिंग पर प्रहार किया : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कश्मीर से परिवारवाद को खत्म करना है : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • आर्टिकल-370 हटने के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में विकास हो रहा है : संजय बारू, जम्मू, दर्शक
  • जब हमारे जवान की हत्या होती है तब ये बात नहीं करेंगे : संजय बारू, जम्मू, दर्शक
  • आतंकवादी छोटे-छोटे बच्चों को अपने गिरोह में शामिल कर रहे हैं : लीन शर्मा, जयपुर, दर्शक
  • सभी को मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना पड़ेगा : लीन शर्मा, जयपुर, दर्शक