भारत ही नहीं इन देशों के संसद भवन को भी अपना निशाना बना चुके हैं दुनिया के आतंकी

साल 2001 में कुछ आतंकियों ने नई दिल्ली में लोकतंत्र के पवित्र मंदिर संसद भवन पर हमला बोल दिया था जिसमें सुरक्षा में तैनात 9 जवान शहीद हो गए थे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
भारत ही नहीं इन देशों के संसद भवन को भी अपना निशाना बना चुके हैं दुनिया के आतंकी

आतंकी (प्रतिकात्मक फोटो)

साल 2001 में 13 दिसंबर के दिन कुछ आतंकियों ने नई दिल्ली में लोकतंत्र के पवित्र मंदिर संसद भवन पर हमला बोल दिया था जिसमें सुरक्षा में तैनात 9 जवान शहीद हो गए थे. हालांकि इस हमले में सुरक्षकर्मियों ने वीरता से लड़ते हुए सभी 5 आतंकियों को मार गिराया था और उन्हें संसद भवन के इमारत में घुसने से भी रोक दिया था. आज देश इस हमले की 17 वीं बरसी मना रहा है लेकिन भारत अकेला ऐसा देश नहीं है जिसके संसद पर आतंकी संगठन ने हमला बोला हो. आज हम आपको उन देशों के बारे में बताएंगे जहां आतंकियों ने वहां की संसद को भी अपना निशाना बनाया.

Advertisment

ईरान की संसद पर आतंकी हमले में 12 की मौत

7 जून 2017 को आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ईरान संसद की इमारत और देश के पूर्व सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खोमैनी के मकबरे पर आत्मघाती हमला कर दिया था जिसमें 12 लोगों की जान चली गई थी. संसद सत्र के दौरान सात बंदूकधारी अंदर घुसे और सुरक्षाकर्मियों और वहां आए आगंतुकों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी, इस हमले में सात सुरक्षाकर्मियों भी मारा गए थे. हालांकि बाद में सभी सभी आतंकियों को ढेर कर दिया गया था.

अफगानिस्तान की संसद पर तालीबानी आतंकियों का हमला

22 जून 2015 को अफगानिस्तान की संसद पर तालिबान के आतंकियों ने उस वक्त हमला बोल दिया जब सदन में संसद की कार्यवाही चल रही थी. संसद के बाहर कम से कम छह धमाके किए गए और आतंकियों ने भारी गोलीबारी की. इस हमले में कुछ 21 लोग घायल हुए थे. हमले के बाद एहतियातन सदन से सभी पत्रकारों और नेताओं को बाहर निकालना पड़ा था. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने इस हमले में शामिल सभी 6 आतंकवादियों को मार गिराया. जिस दिन आतंकी हमला किया गया था वो जिस संसद की कार्यवाही का अंतिम दिन था.

और पढ़ें: पीएम मोदी की जान को खतरा, ऐसे 24 घंटे सुरक्षा करते हैं SPG कमांडोज

ब्रिटेन की संसद पर हमला

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में 14 अगस्त 2018 को कुछ आतंकियों ने ब्रिटिश संसद वेस्टमिंस्टर पर धावा बोल दिया. यहां पर एक अनियंत्रित कार संसद भवन के बाहर लगे सिक्योरिटी बैरियर्स से टकरा गई. पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. कार सिल्‍वर रंग की थी और वहां मौजूद लोगों की मानें तो ऐसा लग रहा था कि किसी ने जान बूझकर बैरियर को धक्का दिया था. पुलिस ने इसे आतंकी घटना करार दिया था.

और पढ़ें: PM Modi की सुरक्षा में आखिर SPG कमांडो ही क्यों लगाए जाते हैं, जाने कितने खास होते हैं ये कमांडो

हालांकि जितनी भी जगह आतंकियों ने यह हमला किया वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए क्योंकि लोकतंत्र के प्रहरियों ने उन्हें पहले ही मार गिराया.

Source : News Nation Bureau

parliament attack 17th Anniversary Parliament Attack
      
Advertisment