/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/19/99-fsdfasfd.jpg)
फाइल फोटो
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठेभड़ हुई जिसमें सेना ने त्राल में अब तक 3 आतंकियों को मार गिराया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए तीनों आतंकियों का शव भी सुरक्षाकर्मियों ने बरामद कर लिया है।
हालांकि इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान की भी घायल होने की खबर है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ को लेकर स्थानीय पुलिस ने कहा, 'क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों के एक समूह के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल, केद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ), राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने पुलवामा के त्राल क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।
2 terrorists killed in an encounter with security forces in Pulwama's Tral. 1 CRPF personnel injured & has been evacuated to 92 Base Hospital. Operation underway. #JammuAndKashmir (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/Iz1qrotuNa
— ANI (@ANI) June 19, 2018
पुलिस ने कहा, 'जैसे ही सुरक्षा बलों ने क्षेत्र का घेराव शुरू किया, वहां घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई।'
और पढ़ें: बीजेपी ने महबूबा से लिया समर्थन वापस, कहा- साथ चल पाना हो रहा था मुुश्किल
इसबीच, क्षेत्र में प्रदर्शन शुरू हो गया और कुछ लोगों ने पथराव कर अभियान में बाधा डालने की कोशिश शुरू कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने प्रदर्शकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े है।
गौरतलब है कि रमजान खत्म होने के बाद सेना के फिर से शुरू किए गए ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सोमवार को भी चार आतंकी मारे गए थे।
और पढ़ें: नीतीश कुमार ने कहा- गठबंधन छोड़िए, क्राइम, करप्शन और कम्युनिलज्म से समझौता नहीं
Source : News Nation Bureau