जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सेना ने मार गिराए तीन आतंकी, CRPF का एक जवान भी घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठेभड़ चल रही है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सेना ने मार गिराए तीन आतंकी, CRPF का एक जवान भी घायल

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठेभड़ हुई जिसमें सेना ने त्राल में अब तक 3 आतंकियों को मार गिराया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए तीनों आतंकियों का शव भी सुरक्षाकर्मियों ने बरामद कर लिया है।

Advertisment

हालांकि इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान की भी घायल होने की खबर है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मुठभेड़ को लेकर स्थानीय पुलिस ने कहा, 'क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों के एक समूह के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल, केद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ), राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने पुलवामा के त्राल क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस ने कहा, 'जैसे ही सुरक्षा बलों ने क्षेत्र का घेराव शुरू किया, वहां घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई।'

और पढ़ें: बीजेपी ने महबूबा से लिया समर्थन वापस, कहा- साथ चल पाना हो रहा था मुुश्किल

इसबीच, क्षेत्र में प्रदर्शन शुरू हो गया और कुछ लोगों ने पथराव कर अभियान में बाधा डालने की कोशिश शुरू कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने प्रदर्शकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े है।

गौरतलब है कि रमजान खत्म होने के बाद सेना के फिर से शुरू किए गए ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सोमवार को भी चार आतंकी मारे गए थे।

और पढ़ें: नीतीश कुमार ने कहा- गठबंधन छोड़िए, क्राइम, करप्शन और कम्युनिलज्म से समझौता नहीं

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir Terrorist attacks
      
Advertisment