अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में पहली बड़ी घटना, आतंकियों ने 2 लोगों को अगवा किया, एक को मार डाला

दूसरी ओर, कश्मीर में हालात का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हाई लेवल बैठक बुलाई है.

दूसरी ओर, कश्मीर में हालात का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हाई लेवल बैठक बुलाई है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में पहली बड़ी घटना, आतंकियों ने 2 लोगों को अगवा किया, एक को मार डाला

आतंकियों ने 2 लोगों को अगवा किया, एक को मार डाला

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों (Millitants) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में दो व्यक्तियों को अगवा कर एक की हत्या कर दी है. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद ये इस तरह की पहली घटना है. जम्मू पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7:30 बजे पुलवामा जिले के त्राल में वनक्षेत्र से राजौरी जिला निवासी अब्दुल कदीर कोहली और श्रीनगर के खोनमोह निवासी मंजूर अहमद का अज्ञात बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर दिखाया दम, पाकिस्तान की धमकी के बाद उसी के एयरस्पेस से लौटे भारत

वारदात की सूचना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान वनक्षेत्र में ही कदीर कोहली की लाश बरामद हुई. उन्‍हें गोली मारी गई थी. अगवा हुए दूसरे शख्स मंजूर अहमद की तलाश की जा रही है.

दूसरी ओर, कश्मीर में हालात का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हाई लेवल बैठक बुलाई है. कश्मीर घाटी में लगातार 22वें दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा. शहर में निजी वाहनों की आवाजाही हालांकि शुरू हो गई है. पुलिस का दावा है कि घाटी के ज्यादातर हिस्सों से पाबंदियां हटाई जा चुकी हैं, लेकिन एहतियातन सुरक्षाबलों की तैनाती जारी रहेगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

home ministry Jammu and Kashmir Article 370 amit shah Terrorist
Advertisment