जम्मू एंड कश्मीर में आतंकियों ने NC नेता के घर के बाहर फेंका बम

जम्मू एंड कश्मीर में आतंकियों ने NC नेता के घर के बाहर फेंका बम

जम्मू एंड कश्मीर में आतंकियों ने NC नेता के घर के बाहर फेंका बम

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
जम्मू एंड कश्मीर में आतंकियों ने NC नेता के घर के बाहर फेंका बम

File Pic

जम्मू एंड कश्मीर में आतंकवादियों ने एनसी नेता गुलाम मोहिउद्दीन मीर के आवास पर ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया. यह ग्रेनेड मीर के घर की बाउंड्री के बाहर फटा लेकिन इस धमाके में किसी भी प्रकार के जान और माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. आपको बता दें कि एनसी नेता गुलाम मोहिद्दीन मीर पुलवामा के पास मुर्रान में रहते हैं. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकी हमला किया करते हैं. 

Advertisment

मोदी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण के बाद 31 मई को ही आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ट्राल इलाके में सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया था. शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 6 आतंकी मारे गए थे. यहां पर भी आतंकवादियों ने मिदूरा ट्राल के सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड फेंके थे. सीआरपीएफ के जवान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग की थी.

HIGHLIGHTS

  • आतंकियों ने एनसी नेता के घर बम फेंका
  • ग्रेनेड घर के बाहर ही फटा
  • किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं
Jammu and Kashmir Pulwama Terrorists Terrorist hurl grenade NC leader Ghulam Mohi Ud din Mir Murran No loss of life or injury reported
Advertisment