/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/14/67-aurang.jpg)
भारतीय सेना (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने गुरुवार को सेना के एक जवान का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि यह जवान पुंछ जिले का रहने वाला है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जवान का नाम औरंगजेब बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
सूत्रों ने बताया कि औरंगजेब छुट्टी पर अपने घर आया था। यह जवान 44 राष्ट्रीय राइफल्स का था और इसकी पोस्टिंग शोपियां में ही थी।
घटना के बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया है। हालांकि अभी तक जवान के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आ पई है। वहीं पुलवामा में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
इससे पहले भी आतंकियों ने सेना के जवान का अपहरण कर लिया था। पिछले साल आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के ही शोपियां से भारतीय सेना के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का अपहरण कर लिया था।
अपहरण के बाद आतंकियों ने उसकी हत्या कर दी थी। लेफ्टिनेंट फैयाज भी छुट्टियों पर घर आए थे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau