सीमा पार से बड़ी खबर आ रही है. सूत्र बता रहे हैं कि एलओसी (LOC) के पास पाकिस्तान की सीमा में बड़ी संख्या में आतंकियों का जमावड़ा देखा गया है. पाकिस्तानी सेना भारत में फिदायीन हमला कराने के लिए उन्हें भेजने की कोशिश कर रही है. आतंकियों के आकाओं ने उन्हें संदेश दिया है कि भारत में जाकर कुछ करो या फिर मरो. एलओसी के पास जमा आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : फिर दिखी पाकिस्तान की बौखलाहट, सीमा पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दागे मोर्टार
एलओसी के पार आतंकियों के जमावड़े का इनपुट मिलने के बाद देश भर के 19 महत्वपूर्ण एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. माना जा रहा है कि ये आतंकी एयरपोर्ट या उसके आसपास फिदायीन हमला कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को अब सऊदी अरब ने दिया बड़ा झटका, सभी पाकिस्तानी डॉक्टरों को देश छोड़ने का आदेश
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पाकिस्तान की बैखलाहट साफ नजर आ रही है. एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका से मध्यस्थता की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. इस बार ये फायरिंग रात 10.15 बजे राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में हुई है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग के साथ-साथ मोर्टार भी दागे गए. वहीं भारत ने भी इस फायरिंग का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.
HIGHLIGHTS
- भारत में फिदायीन हमला कराने की साजिश
- देश के 19 एयरपोर्टों की सुरक्षा बढ़ाई गई
Source : News Nation Bureau