logo-image

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई के बाद फरार हुए

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को दो से तीन आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में घुसने की कोशिश की।

Updated on: 02 Jan 2018, 11:58 PM

पुलवामा:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को दो से तीन आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में घुसने की कोशिश की।

पुलिस स्टेशन के गेट पर सिपाहियों ने कड़ी चुनौती देते हुए आतंकियों को रोक दिया, हालांकि फायरिंग 6-7 मिनट तक लगातार चलती रही। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए।

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है।

इस मामले में अभी और जानकारी आनी बाकीं है।

अभी दो दिन पहले ही पुलवामा में ही जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने लेथपोरा के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ट्रेनिंग सेंटर पर फिदायीन हमला किया था, जिसमें भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे।

और पढ़ें: पुलवामा में सेना का ऑपरेशन खत्म, तीसरे आतंकी का शव भी बरामद, पांच जवान शहीद