जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने बीजेपी नेता अनवर खान पर हमाला किया है। इस हमले में अनवर खान के साथ मौजूद एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है।
यह हमला श्रीनगर के खानमोह इलाके में हुआ है।
Jammu & Kashmir: Security forces cordon off Khanmoh area in Pulwama district after terrorists attacked BJP leader Anwar Khan. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/fpsu7IOJFR
— ANI (@ANI) March 15, 2018
पुलिस के वरिष्ठ अफसर ने इस बारे में कहा, 'नेता के साथ उस दौरान उनके दो निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) भी थे। अराश मेडिकल कॉलेज के पास आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। आतंकी तब सुरक्षा अधिकारी से राइफलें छीनने की ताक में थे। मगर सुरक्षा अधिकारी ने उनके नापाक मंसूबों को पूरा न होने दिया और उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की।'
और पढ़ें: एंडरसन को पछाड़कर टॉप टेस्ट गेंदबाज बने कागिसो रबादा, आर अश्विन चौथे स्थान पर
सुरक्षाबलों ने खानमोह इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और आतंकियों को ढूंढा जा रहा है।
और पढ़ें: IPL 2018- किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी लांच हुई
Source : News Nation Bureau