जम्मू कश्मीर के शोपियां का मामला
जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेढ में 1 आतकवादी ढेर हो गृया है. सेना को शोपियां के इमाम साहब इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के एक मकान में छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन चलाया था.
#UPDATE Indian Army: One terrorist has been killed. Operation is in progress in Warpora, Sopore. https://t.co/MoqVceQzRs
— ANI (@ANI) March 22, 2019
बता दें इससे पहले शुक्रवार को ही जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा इलाके में आतंकवादियों ने हमला कर दिया. हमले में आतंकवादियों ने एक पीएसओ को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ चल रही है, जिसमें 6 आतंकी ढेर हो गए हैं.
इससे पहले 16 मार्च को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला पुलिसकर्मी (Special Police Officer) की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला SPO को उसके घर पर ही बहुत नजदीक से गोली मारी गई. गोली लगते ही उन्हें गंभीर हालत में पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार दोपहर एसपीओ खुशबु जैन को वेहिल में उनके घर पर काफी नजदीक से गोली मारी गई. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और हत्यारे की तलाश कर रही है.
महिला अधिकारी की हत्या पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि हम इस भीषण आतंकी कृत्य की निंदा करते हैं और इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं.
पुलिस ने कहा कि इस मामले में एक केस दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.