logo-image

जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश में मारा गया आतंकी

जम्मू-कश्मीर में एलओसी ( लाइन ऑफ कंट्रोल) से माछिल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।

Updated on: 23 Jul 2017, 12:54 PM

highlights

  • घुसपैठ की कोशिश में कश्मीर के माछिल सेक्टर में मारा गया आतंकी
  • घाटी में अबतक 102 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में एलओसी ( लाइन ऑफ कंट्रोल) से सटे माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। एलओसी पर पेट्रोलिंग के दौरान सेना के जवानों को संदिग्ध गतिविधि का पता चला जिसके बाद कार्रवाई में आतंकी मारा गया। सेना आतंकियों की घुसपैठ को देखते हुए पूरे कुपवाड़ा में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

इससे पहले 15 जुलाई को भी कश्मीर घाटी के त्राल में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकी मार गए थे। सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन 'हंट डाउन' में इस साल जनवरी से लेकर जुलाई तक में 102 आंतकवादी मारे जा चुके हैं। ये संख्या पिछले सात सालों में सबसे बड़ा आकंड़ा है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, महागठबंधन के भविष्य पर हुई बात

सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठनों से संबंधित कई अन्य आतंकवादियों की लिस्ट तैयार कर ली है। इस सूची में लश्कर-ए-तैयबा के मारे गए कमांडर बशीर लश्कारी और हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप आंतकी सबजार अहमद भट का नाम भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का 'न्यूयॉर्क टाइम्स' पर हमला, कहा- अखबार की एक रिपोर्ट के कारण बच गया था बगदादी