पाकिस्तान सरकार के विरोध के बावजूद लाहौर में आतंकी हाफिज ने खोला अपनी पार्टी का दफ्तर

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के विरोध के बावजूद आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद ने अपनी पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) का दफ्तर लौहार में खोल लिया है।

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के विरोध के बावजूद आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद ने अपनी पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) का दफ्तर लौहार में खोल लिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाकिस्तान सरकार के विरोध के बावजूद लाहौर में आतंकी हाफिज ने खोला अपनी पार्टी का दफ्तर

आतंकी हाफिज सईद (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के विरोध के बावजूद आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद ने अपनी पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) का दफ्तर लौहार में खोल लिया है।

Advertisment

गृह मंत्रालय ने एमएमएल के एक राजनीतिक पार्टी के तौर पर पंजीकरण का विरोध किया है और इसे 'प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जेयूडी की शाखा बताया है।'

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद को 2008 के मुंबई हमलों का जिम्मेदार माना जाता है। सईद ने रविवार को नेशनल एसेंबली निर्वाचन क्षेत्र (एनए-120) लाहौर सीट के विभिन्न इलाकों का दौरा किया।

लाहौर सीट से नवाज शरीफ और उनके परिवार ने 1985 में अपनी राजनीति की शुरुआत की। शरीफ परिवार इस सीट से कभी चुनाव नहीं हारा।

यह भी पढ़़ें: पीएम मोदी बोले, विकास के हर कार्य को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं

डॉन आनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, हाफिज सईद के समर्थकों ने कसूरपुरा, चौधरी पार्क और आउटफालल रोड पर गुलाब की पंखुडियों की बारिश कर उसका स्वागत किया। उसने मोहनी रोड पर एमएनएल के दफ्तर का उद्घाटन किया और इलाके के लोगों की समस्याएं सुनीं।

एमएमएल सितम्बर में एनए-120 के उपचुनावों के दौरान सामने आई थी और इसने उपचुनावों में चौथा स्थान हासिल किया था। एमएमएल का पाकिस्तान निर्वाचन आयोग में अभी पंजीकरण कराया जाना बाकी है।

यह भी पढ़ें: पत्नी और मां से मिले कुलभूषण जाधव, भारतीय अधिकारी भी थे मौजूद

HIGHLIGHTS

  • आतंकी हाफिज ने लाहौर में खोला अपनी पार्टी का दफ्तर
  • पाकिस्तान गृह मंत्रालय ने जताया था विरोध

Source : IANS

pakistan Lashkar E Taiba Hafiz Saeed LeT
Advertisment