कश्मीर के राजौरी सेक्टर में दो सैन्य वाहनों पर आतंकी हमला, 4 जवान शहीद

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक दो सैन्य वाहनों पर आतंकी हमला हुआ है, जहां पहले से आतंकी घात लगाए हुए बैठे थे.

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक दो सैन्य वाहनों पर आतंकी हमला हुआ है, जहां पहले से आतंकी घात लगाए हुए बैठे थे.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
terrorist attack in kashmir Rajouri sector

कश्मीर में आतंकी हमला( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीन जवानों के घायल होने की खबर सामने आई है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक दो सैन्य वाहनों पर आतंकी हमला हुआ है. उन्होंने बताया कि आतंकी पहले से ही हमले की योजना बनाकर वहां बैठे हुए थे. उनके पास भारी हथियार भी थे. इस हमले के बाद जम्मू-राजौरी पुंछ हाईवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisment

वहीं, हमले के बाद जम्मू स्थित डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर थानामंडी-सूरनकोट में धेरा की गली के सामान्य इलाकों में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. यह घटना 21 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे की है. 

हमले के पीछे का मास्टरमाइंड

इस हमले पर सेना ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चार जवान शहीद हो गये. अधिकारियों ने कहा कि यह बिल्कुल भी आमने-सामने की लड़ाई नहीं थी. इस इलाके में आतंकी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. सेना ने हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा क्वारी का एक शीर्ष कमांडर था, जिसका सहयोगी नवंबर में दो दिनों तक चली मुठभेड़ में मारा गया था.

Source : News Nation Bureau

terrorist-attack terrorist encounter terrorist firing Rajouri sector of Kashmir terrorist attack in Kashmir
      
Advertisment