जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले पर हमला कर दिया है। इस हमले में दो जवान बुरी तरह घायल हो गए है। अधिकारियों के मुताबिक श्रीनगर-मुजफ्फराबाद राजमार्ग पर स्थित झेलम घाटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस के पास काफिले पर आतंवादियों ने गोलीबारी की।
सेना का काफिले बारमूला शहर से श्रीनगर शहर के लिए जा रहा था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले जम्मू कश्मीर में ये आतंकी हमला हुआ है।
रविवार को मोदी 9.2 किलोमीटर लंबी नैशारी-चेनानी सुरंग का उद्धघाटन करेंगे, जो रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के जरिए जम्मू क्षेत्र के ऊधमपुर और रामबन जिले को जोड़ती है।
ये भी पढ़ें: भारत की नो फर्स्ट यूज परमाणु नीति में बदलाव से डरा पाकिस्तान
ये भी पढ़ें: अखिलेश पर बरसे मुलायम, कहा- जो पिता का न हुआ, किसी और का क्या होगा
Source : IANS