New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/01/80-armynew.jpg)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने एक बार फिर सेना को अपना निशाना बनाया है। अनंतनाग के डुरुशाहबाद में आतंकियों ने सेना के गश्ती दल पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।
Advertisment
J&K: Security personnel gun down a terrorist in Dooru(Anantnag), operation continues
— ANI (@ANI_news) December 1, 2016
हमले के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन चला रही है। इससे पहले आतंकियों ने नागरोटा में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने 16 कॉर्प्स मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर स्थित आर्मी यूनिट पर हमला कर दिया था। जिसमें सेना के दो अधिकारी समेत 7 जवानों की मौत हो गई थी। आर्मी यूनिट पर हमला करने आए आतंकी पुलिस की वर्दी में थे। भारतीय जवानों ने सभी आतंकियों को मार गिराया था।