जम्मू कश्मीर के बारामुला पत्तन में पुलिस दल पर आतंकियों ने बुधवार को हमला बोल दिया. इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. इससे पहले बुधवार सुबह जम्मू कश्मीर के फ़तेह कदल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक , श्रीनगर के फ़तेह कदल इलाके में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में घायल पुलिस के जवान ने दम तोड़ दिया. श्रीनगर के एसएसपी ने इस खबर की जानकारी दी. ANI से बातचीत के दौरान श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज़ इस्माइल ने कहा, 'तीन आतंकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया.'