/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/25/40-ShahidYousuf.jpg)
हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ
आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ ने कश्मीर में आतंकी फंडिंग हासिल करने की बात कबूल ली है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पूछताछ में सलाहुद्दीन के बेटे ने कहा कि विदेशों से पैसे आए थे। जिसका इस्तेमाल घाटी में आतंकी साजिश के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
एनआईए अधिकारी ने कहा, 'पूछताछ के दौरान सैयद शाहिद यूसुफ ने माना की अपने पिता सैयद सलाहुद्दीन के इशारे पर हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) से पैसे लिए।'
यूसुफ ने खुलासा किया है कि विदेश में कौन-कौन से हिजबुल आतंकी घाटी में फंड भेजते थे और यहां किस खाते में यह फंड आता था।
यूसुफ के खुलासे के बाद एनआईए आगे की जांच कर रही है।
During questioning, Syed Shahid Yousuf admitted to have received funds from cadres of HM on the direction of his father Syed Salahuddin: NIA
— ANI (@ANI) October 25, 2017
एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'शाहिद युसूफ के खाते में आठ बार में लगभग 4.5 लाख रुपये विदेश से आए थे।'
शाहिद ने पूछताछ में कबूल किया कि यह पैसे सऊदी अरब में रह रहे हिजबुल के आतंकी एजाज अहमद भट ने उसके पिता चौधरी सलाउद्दीन के कहने पर भेजा था।
आपको बता दें कि एनआईए ने मंगलवार को एचएम प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ को जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं के फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया था।
और पढ़ें: भारत-US ने एक सुर में कहा, आतंकी संगठनों पर तत्काल कार्रवाई करे पाक
एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया, 'यूसुफ को आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण मामले में वर्ष 2011 में दर्ज एक पुराने मामले के आधार पर पूछताछ के लिए मंगलवार को दिल्ली स्थित एनआईए के मुख्यालय बुलाया गया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।'
यूसुफ को बुधवार को दिल्ली के एनआईए अदालत में पेश किया गया जहां उसे 7 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया।
कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए फंडिंग के आरोप में एनआईए अलगाववादी नेताओं और एक व्यापारी समेत 11 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है।
और पढ़ें: 8 नवंबर को 'एंटी ब्लैक मनी डे' मनाएगी बीजेपी
HIGHLIGHTS
- एनआईए पूछताछ में आतंकी सलाहुद्दीन के बेटे ने कहा, विदेशों से पैसे आए थे
- सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ ने ने कहा सलाहुद्दीन के इशारे पर हिजबुल मुजाहिदीन से पैसे लिए
- 7 दिनों की एनआईए हिरासत में है सैयद शाहिद यूसुफ
Source : News Nation Bureau