आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, जनसंहार के हथियारों का प्रसार आज की गंभीर चुनौतियां : सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को यहां कहा कि आतंकवाद, जनसंहार के हथियारों का प्रसार और जलवायु परिवर्तन तीन गंभीर चुनौतियां हैं, जिनसे आज दुनिया जूझ रही है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को यहां कहा कि आतंकवाद, जनसंहार के हथियारों का प्रसार और जलवायु परिवर्तन तीन गंभीर चुनौतियां हैं, जिनसे आज दुनिया जूझ रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, जनसंहार के हथियारों का प्रसार आज की गंभीर चुनौतियां : सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फोटो-IANS)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को यहां कहा कि आतंकवाद, जनसंहार के हथियारों का प्रसार और जलवायु परिवर्तन तीन गंभीर चुनौतियां हैं, जिनसे आज दुनिया जूझ रही है. सुषमा यहां रायसीना वार्ता-2019 को संबोधित कर रही थीं. यह भारत का प्रमुख भूराजनीतिक और भूरणनीतिक सम्मेलन है, जिसका आयोजन हर साल विचार मंच ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की साझेदारी में विदेश मंत्रालय द्वारा किया जाता है.

Advertisment

सम्मेलन में विदेश मंत्री ने कहा, 'एक वक्त था जब भारत आतंकवाद की बात करता था और दुनिया के अनेक मंचों पर इसे कानून-व्यवस्था के मसले के रूप में लिया जाता था। लेकिन आज बड़ा या छोटा कोई देश इस मौजूदा खतरे से बचा हुआ नहीं है, खासतौर से वे देश जो आतंकवाद का समर्थन व प्रायोजन करते हैं.'

उन्होंने कहा, 'इस डिजिटल युग में चरमपंथ का खतरा बढ़ने से चुनौती और बढ़ गई है.'

विदेश मंत्री ने याद दिलाया कि 1996 में भारत ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक संधि (सीसीआईटी) का प्रस्ताव किया था, लेकिन दुख की बात है कि आज तक यह मसौदा ही बना हुआ है, 'क्योंकि हम एक समान परिभाषा पर सहमत नहीं हो सकते हैं.'

उन्होंने कहा, 'आतंकवाद के लिए शून्य-सहिष्णुता सुनिश्चित करना वक्त की जरूरत है.' साथ ही सुषमा ने ये भी कहा कि दूसरा खतरा जनसंहार के हथियारों के प्रसार का है.

विदेश मंत्री ने कहा कि तीसरा खतरा जलवायु परिवर्तन का है। उन्होंने कहा कि विकासशील और अविकसित देशों पर जलवायु परिवर्तन का सबसे बुरा असर पड़ा है, क्योंकि उनके पास इस संकट का समाधान करने की न तो क्षमता है और न ही उनके पास संसाधन है.

और पढ़ें: सुषमा स्वराज ने नॉर्वे की प्रधानमंत्री से मुलाकात की, इन मुद्दों पर हुई बातचीत

सुषमा ने कहा, 'हमने चुनौती का सामना करने की ठानी है। भारत ने फ्रांस के साथ मिलकर 120 देशों की साझेदारी में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) बनाया है.'

उन्होंने अपने संबोधन में पिछले साढ़े चार सालों के दौरान भारत की वैश्विक साझेदारी के पांच तत्वों का जिक्र किया.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत ने अपने निकट और दूरस्थ पड़ोसियों के साथ अपने संबंध-सेतु का पुनर्निर्माण किया है, खासतौर से प्रधानमंत्री के 'सागर' की रणनीतिक दूरदर्शिता से हाल के वर्षो में भारत की हिंद महासागर क्षेत्र में साझेदारी में गुणवत्तापूर्ण बदलाव आया है.'

Source : IANS

Climate Change Terrorism Sushma Swaraj WMDs Raisina Dialogue 2019
      
Advertisment