निर्मला सीतारमण ने कहा, आतंकवाद पूरी दुनिया के लिये एक बड़ी चुनौती, समर्थक देशों के खिलाफ हो कार्रवाई

भारत ने कहा है कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्रमुख चुनौती बना हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ‘गैर जिम्मेदाराना राष्ट्र’ की तरफ से आतंकी संगठनों को दिये जा रहे संरक्षण पर चिंता भी जताई।

भारत ने कहा है कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्रमुख चुनौती बना हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ‘गैर जिम्मेदाराना राष्ट्र’ की तरफ से आतंकी संगठनों को दिये जा रहे संरक्षण पर चिंता भी जताई।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
निर्मला सीतारमण ने कहा, आतंकवाद पूरी दुनिया के लिये एक बड़ी चुनौती, समर्थक देशों के खिलाफ हो कार्रवाई

भारत ने कहा है कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्रमुख चुनौती बना हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ‘गैर जिम्मेदाराना राष्ट्र’ की तरफ से आतंकी संगठनों को दिये जा रहे संरक्षण पर चिंता भी जताई।

Advertisment

हालांकि उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया लेकिन अपरोक्ष रूप से आतंकवाद का समर्थन करने के लिये उसकी आलोचना की।

मास्को में हो रहे सातवें अतंरराष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आतंकवादी खुद को नये और बेहद खतरनाक तरीके से लगातार पेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘नई तकनीक और सोशल मीडिया नेटवर्क का इस्तेमाल कर युवाओं के दिमाग में कट्टरवादी विचार भरा जा रहा है ऐसे में एकल आतंकी हमले बढ़ रहे है। इसके साथ ही कुछ गैर जिम्मेदाराना देशों की तरफ से तंकवादी संगठनों को मिल रहा लगातार संरक्षण के समाधान की ज़रूरत है।’

उन्होंने सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह की हार की जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादियों के पश्चिम एशिया में एक क्षेत्रीय आधार बनाने के प्रयास को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।

उन्होंने कहा, 'ये सभी पक्षों के एक जुट होने के कारण ही संभव हो पाया। ये एक आशा की किरण है जिससे ये साबित होता है कि एकजुट होकर आतंक को हराया जा सकता है।'

रक्षा मंत्री ने दुनिया के कई देशों के बीच चल रहे तनाव की भी चर्चा की और कहा कि इससे विश्व शामति को खतरा हो सकता है।

और पढ़ें: बौखलाए पाक ने कहा- हर मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan Terrorism Defence Minister Nirmala Sitharaman international security challenge
Advertisment