टेरर फंडिंग मामला: जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के आवासों पर NIA छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग के मामले में गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले में अलगाववादी नेता और शिया मौलवी सईद आगा हसन के आवास पर छापेमारी की।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग के मामले में गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले में अलगाववादी नेता और शिया मौलवी सईद आगा हसन के आवास पर छापेमारी की।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
टेरर फंडिंग मामला: जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के आवासों पर NIA छापेमारी

एनआईए की टीम कार्रवाई के दौरान

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग के मामले में गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले में अलगाववादी नेता और शिया मौलवी सईद आगा हसन के आवास पर छापेमारी की। इसके साथ ही घाटी में अन्य अलगाववादी नेताओं और उनके सहयोगियो के घर पर भी छापेमारी की गई।

Advertisment

एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, घाटी में गुरुवार को 12 स्थानों पर इस तरह की कई छापेमारी की गई। एनआईए ने बडगाम जिले में तड़के चार बजे हसन के घर पर भी छापेमारी की।

एनआईए ने इस तरह की छापेमारी गुलाम नबी सुमजी, वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के हुर्रियत समूह, शबीर शाह के निकट सहयोगी जमीर ठाकुर और जेकेएलएफ के अन्य वरिष्ठ नेता शौकत बख्शी के घर पर भी की।

और पढ़ें: युद्ध वाले बयान से नाराज चीन, कहा-शी-मोदी के बीच बनी सहमति का उल्लंघन है आर्मी चीफ रावत का बयान

सूत्रों ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर एनआईए ने गुरुवार को घाटी में 12 स्थानों पर छापेमारी की और यह प्रक्रिया पूरे दिन जारी रही।

एनआईए ने बुधवार को कारोबारियों को ध्यान में रखकर कश्मीर और दिल्ली में 24 स्थानों पर छापेमारी की थी, जिनके टेरर फंडिंग करने के मामले से कथित तौर पर तार जुड़े हैं।

तीन अलगाववादी नेताओं में सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और यासीन मलिक ने ऐलान किया है कि वे नौ सितंबर को नई दिल्ली में एनआईए के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

और पढ़ें: रोहिंग्या मुस्लिम पर बोलीं सू की, कहा- 'आंतकवादी और मासूमों में फर्क करना चुनौती'

एनआईए ने जुलाई में पाकिस्तान के टेरर फंडिंग मामले की जांच के संबंध में सात अलगाववादी नेताओं और एक स्थानीय कारोबारी को गिरफ्तार किया था।

एनआईए ने बुधवार को कश्मीर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां कयूम से लगभग सात घंटे तक पूछताछ की। घाटी में वकीलों ने कयूम के नई दिल्ली से लौटने तक अदालतों का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

और पढ़ें: पाकिस्तान ने माना उसकी शह पर पल रहे हैं जैश-लश्कर जैसे आतंकी संगठन

Source : IANS

jammu-kashmir NIA दिल्ली-NCR terror funding terror 11 places in jammu kashmir
      
Advertisment