टेरर फंडिंग मामले में हिजबुल मुजाहिदीन का सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ को एनआईए ने गिरफ्तार किया है।
एनआईए ने शाहिद को साल 2011 के हवाला फंडिंग मामले में पूछाताछ के लिये दिल्ली तलब किया था और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। टेरर फंडिंग की जांच कर रहे एनआईए के लिये ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
सैयद सलाहुद्दीन का बेटा फिलहाल जम्मू-कश्मीर सरकार में कृषि विभाग में जूनियर इंजिनियर है।
टेरर फंडिंग को रोकने के लिये सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों और उनके रिश्तेदारों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। हवाला के ज़रिये पैसे पहुंचने पर रोक लगाने के लिये एनआईए लगातार अलगाववादियों से पूछताछ कर रही है।
हिजबुल मुजाहिदीन का सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने दो शादियां की हैं और शाहिद यूसुफ उसकी पहली पत्नी का बेटा है। यो दोनों कश्मीर में ही रहते हैं। जबकि दूसरी पत्नी के सात सलाहुद्दीन पाकिस्तान में रहता है।
और पढ़ें: नोटबंदी 'स्कैम ऑफ सेंचुरी', 8 नवंबर को कांग्रेस मनाएगी काला दिवस
सलाहुद्दीन युनाइडेट जिहाद काउंसिल का सरगना है। इस संगठन पर पिछले साल जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर हमले का आरोप है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भी सलाहुद्दीन के संगठन का हिस्सा है।
एनआईए अलगाववादी नेताओं और आतंकियों को मिल रहे फंड को ट्रैक कर रही है। साथ ही इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है।
और पढ़ें: वसुंधरा ने नौकरशाहों के संरक्षण संबंधी विधेयक सेलेक्ट कमेटी को भेजा
Source : News Nation Bureau