Advertisment

सोमालिया में आतंकवादी हमले 70 प्रतिशत कम हुए

सोमालिया में आतंकवादी हमले 70 प्रतिशत कम हुए

author-image
IANS
New Update
Terror attack

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

सोमालिया में अधिकारियों ने दावा किया है कि सरकार द्वारा अल-शबाब आतंकवादी संगठन के खिलाफ लगातार चलाए गए सैन्य अभियानों के कारण देश में आतंकवादी हमले 70 प्रतिशत कम हो गए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, सोमालियाई मंत्रिमंडल ने मोगादिशू में साप्ताहिक बैठक के बाद बताया कि देश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में जारी इस प्रकार के ऑपरेशन से राष्ट्रीय राजधानी में भी स्थिरता आई है।

मंत्री परिषद ने कहा कि मोगादिशू में सापेक्षिक स्थिरता से रमजान के पवित्र महीने में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।

प्रधानमंत्री हमजा आब्दी बर्रे की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल ने एक बयान में कहा, मंत्री परिषद ने देश को आतंकवाद से मुक्त कराने में सेना की भूमिका की तारीफ की है, जिसकी वजह से देश में आतंकवादी हमले 70 प्रतिशत कम हुए हैं।

अल-शबाब आतंकवादी संगठन का 2011 में मोगादिशू से खात्मा किया गया था और वहां उसे अपने ज्यादातर गढ़ छोड़ने पड़े। हालांकि बड़े ग्रामीण इलाकों में अभी उसका नियंत्रण है और वह सोमालिया में शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment