आप सांसद भगवंत मान दो हफ्ते तक नहीं ले पाएंगे संसद की कार्यवाही में भाग

संसद की फोटोग्राफी मामले में भगवंत मान को संसद की कार्यवाही में शामिल होने में अभी दो हफ्ते का समय और लगेगा।

संसद की फोटोग्राफी मामले में भगवंत मान को संसद की कार्यवाही में शामिल होने में अभी दो हफ्ते का समय और लगेगा।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
आप सांसद भगवंत मान दो हफ्ते तक नहीं ले पाएंगे संसद की कार्यवाही में भाग

संसद की फोटोग्राफी मामले में भगवंत मान को संसद की कार्यवाही में शामिल होने में अभी दो हफ्ते का समय और लगेगा। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जांच कर रही समिति का कार्यकाल दो हफ्ते के लिये बढ़ा दिया है।

Advertisment

आम आदमी पार्टी के सासद भगवंत मान ने संसद के संवेदनशील जगहों की विडियोग्राफी की थी, जिसके बाद उठे विवाद के बाद उनको संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था और जांच के लिये नो सदस्यीय समिति गठित की गई थी।

स्पीकर ने कहा कि मान के खिलाफ गंभीर आरोप हैं और उन्हें सलाह दी गी है कि वो संसद की कार्यवाही में तबतक भाग न लें जब तक कि इस संबंध में कोई फैसला नहीं ले लिया जाता।

हालांकि भगवंत मान का कहना था कि उन्होंने एक एजुकेशनल विडियो बनाया था। लेकिन सभी पार्टी के सासंदों ने इसे संसद की सुरक्षा में सेंध बताकर भगवंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

मान समिति के सामने भी अपनी बात रखने के लिये उपस्थित हुए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की थी। मान का कहना था कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी जांच एजेंसी को पठानकोट के हमले के लिये एयर फोर्स स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति देकर देश की सुरक्षा को खतरे में डाला था।

Source : News Nation Bureau

parliament Bhagwant Mann Sumitra mahajan
Advertisment