विजय माल्या से जुड़े बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच कर रहे अधिकारी का कार्यकाल बढ़ाया गया

अरामने को 17 जुलाई, 2018 से इस वर्ष अप्रैल तक विस्तार दिया गया था. वह इस समय विशेष जांच दल (एसआईटी) में संयुक्त निदेशक है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
विजय माल्या से जुड़े बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच कर रहे अधिकारी का कार्यकाल बढ़ाया गया

विजय माल्‍या (फाइल फोटो)

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से जुड़े बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी साईं मनोहर अरामने का केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. कार्मिक मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति (एसीसी) ने मध्य प्रदेश कैडर के 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी अरामने के प्रतिनियुक्ति कार्यकाल को अगले वर्ष 16 जनवरी तक बढ़ाये जाने को मंजूरी दे दी है.

Advertisment

अरामने को 17 जुलाई, 2018 से इस वर्ष अप्रैल तक विस्तार दिया गया था. वह इस समय विशेष जांच दल (एसआईटी) में संयुक्त निदेशक है. दो अन्य सीबीआई अधिकारियों को जांच एजेंसी में संयुक्त निदेशकों के रूप में पदोन्नत किया गया है.

दोनों अधिकारी डी एस शुक्ला और रामनिश उप-महानिरीक्षक स्तर के पद पर कार्यरत हैं. शुक्ला दिल्ली में विशेष अपराध शाखा में कार्यरत है. रामनिश गांधीनगर में तैनात है.

Source : PTI

Vijay Mallya Case Tenure Extend Investigation Officer vijay mallya
      
Advertisment