अमेरिका और ईरान के बीच तनाव का भारत पर भी पड़ा असर, जानें क्या है वजह

ईरान (Iran) ने गुरुवार को अमेरिका (America) के एक शक्तिशाली ड्रोन मार गिराया, जिससे दोनों के बीच तनाव बढ़ गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव का भारत पर भी पड़ा असर, जानें क्या है वजह

फाइल फोटो

ईरान (Iran) ने गुरुवार को अमेरिका (America) के एक शक्तिशाली ड्रोन मार गिराया, जिससे दोनों के बीच तनाव बढ़ गया है. इसी बीच यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) ने ईरान के हवाई क्षेत्र से होकर न्यूयॉर्क से मुंबई आने जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है. एयरलाइंस ने बयान जारी कहा, सुरक्षा के चलते यह कदम उठाया गया है. बता दें कि ये फ्लाइट रोजाना शाम को न्यूयॉर्क के न्यूजर्सी एयरपोर्ट से मुंबई एयरपोर्ट पर आती है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः चमकी बुखार को लेकर उत्तराखंड में हाईअलर्ट, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

एयरलाइंस ने आगे यह भी कहा, जब ईरान द्वारा अमेरिकी ड्रोन को मारा गया उस वक्त एक कमर्शियल एयरक्रॉफ्ट भी उसके बेहद नजदीक उड़ान भर रहा था. उन्होंने कहा कि ऐसे में दक्षिण एयरक्राफ्ट पर हमला होने का खतरा है. इसी वजह से कंपनी ने यह फैसला किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Triple Talaq Bill: आज लोकसभा में मोदी सरकार पेश करेगी अपना पहला बिल, ये पार्टियां करेंगी विरोध

गौरतलब है कि अमेरिका ने मीडिया रिपोर्ट में स्वीकार किया है कि ईरान ने उसके 18 करोड़ डॉलर के शक्तिशाली जासूसी ड्रोन को गिरा दिया है. इसके फौरन बाद ईरान ने ऐलान कर दिया कि वह जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है. जाहिर है खाड़ी क्षेत्र में बढ़ता तनाव पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात है, क्योंकि यह खबर ऐसे समय में आई है जब हाल ही में एक रिपोर्ट में आशंका जताई गई थी कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव परमाणु युद्ध तक में तब्दील हो सकता है.

iran Iran Shot American Drone crude oil price hike Newyork India flights cancel Washington Iranian Airspace Tensions between US and Iran India flights cancel
      
Advertisment