दक्षिणी दिल्ली के करबला इलाके में बीती रात दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद तनाव बना हुआ है। तनाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने वहां अलग से पुलिसवालों की तैनाती कर दी है ताकि इलाके में शांति बनी रहे।
कथित तौर पर करबला इलाके में अंजमन ए हैदरी ट्रस्ट के सदस्यों और करबला इलाके से सटे बीके दत्त कॉलोनी के लोगों के बीच बीती रात ट्रस्ट की साइट पर बाधा खड़ी किए जाने को लेकर झड़प हो गई थी। दोनों समुदायों के लोगों के बीच हुई झड़प में 2 लोग घायल हो गए जबकि कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
पुलिस ने दंगा फैलाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है और इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसफोर्स की भी तैनाती कर दी है जबकि जहां ये विवाद हुआ उससे थोड़ी ही दूरी पर पुलिस चौकी भी है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जब दोनों समुदायों में विवाद हुआ तो लोगों ने कई बार पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस देर से पहुंची जबकि पुलिस का कहना है कि कॉल होने के तुरंत बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी।
Source : News Nation Bureau