ग्रामीणों ने एलजी पॉलीमर्स संयंत्र को बंद करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया, क्षेत्र में तनाव

शहर के निकट आर आर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलीमर्स को तत्काल बंद करने की मांग करते हुए शनिवार को ग्रामीणों ने यहां प्रदर्शन किया जिससे संयंत्र क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. प्रदर्शनकारियों ने गैस रिसाव से मारे गये दो लोगों के शव कारखाने के मुख्य द्वा

शहर के निकट आर आर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलीमर्स को तत्काल बंद करने की मांग करते हुए शनिवार को ग्रामीणों ने यहां प्रदर्शन किया जिससे संयंत्र क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. प्रदर्शनकारियों ने गैस रिसाव से मारे गये दो लोगों के शव कारखाने के मुख्य द्वा

author-image
Vineeta Mandal
New Update
दवा कंपनी में गैस लीक होने से मची अफरा-

tamilandu gas tragedy( Photo Credit : फाइल फोटो)

शहर के निकट आर आर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलीमर्स को तत्काल बंद करने की मांग करते हुए शनिवार को ग्रामीणों ने यहां प्रदर्शन किया जिससे संयंत्र क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. प्रदर्शनकारियों ने गैस रिसाव से मारे गये दो लोगों के शव कारखाने के मुख्य द्वार के सामने रखकर प्रदर्शन किया और कुछ लोग संयंत्र के अंदर तक घुस गए. इस दौरान प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी जी सवांग गैस रिसाव स्थल का निरीक्षण कर रहे थे और स्थिति सामान्य करने के लिए उठाये जा रहे कदमों पर प्रबंधन से बातचीत कर रहे थे. ये शव पोस्टमॉर्टम के बाद केजीएच शवगृह से शनिवार को अंतिम संस्कार के लिए गांव लाए जा रहे थे.

Advertisment

और पढ़ें: जानें कैसे लीक हुई विशाखापट्टनम केमिकल प्लांट से गैस जिसने ले ली 11 की जान

हालांकि उग्र ग्रामीणों ने फैक्टरी के गेट के सामने एंबुलेंस रोक दी और शवों को सड़क पर रख दिया. ग्रामीणों ने कहा कि कारखाने ने यहां के लोगों के जीवन को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है, इसलिए इसे तत्काल बंद किया जाए. इस दौरान माहौल पूरी तरह गमगीन था. प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली इस फैक्टरी से बृहस्पतिवार को स्टाइरीन गैस के रिसाव के बाद 12 लोगों की मौत हो गयी.

गैस रिसाव की घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीणों को विशाखापत्तनम में ठहराया गया था जो आज सुबह गांव लौट आए. वे फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और कारखाने को बंद करने की मांग कर रहे थे. सुरक्षा कारणों से संयंत्र के पास तैनात पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को कारखाने के पास जाने से रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और फैक्टरी के गेट के पास धरने पर बैठ गए.

पुलिस ने शुरुआत में कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और वहां से ले गयी लेकिन कुछ देर में मौके पर बड़ी संख्या में और ग्रामीण जुट गए. एक मौका ऐसा आया जब कई ग्रामीण कारखाने के एक छोटे प्रवेश द्वार से उसके अंदर घुस गए और इस दौरान एक महिला को डीजीपी के पैरों में गिरकर संयंत्र को बंद करने की गुहार लगाते हुए देखा गया.

इस बीच विशाखापत्तनम के पुलिस आयुक्त आर के मीणा ने अपने अधिकारियों और जवानों को ग्रामीणों को कारखाने से बाहर निकालने का निर्देश दिया जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बाहर निकाला. 

Tamilnadu LP Polymers LP Polymer Vizag
      
Advertisment