भारत सरकार ने एयरस्पेस में लगे सभी अस्थाई प्रतिबंध को हटाया, इंडियन एयरफोर्स ने किया ये ट्वीट

केंद्र सरकार ने 27 फरवरी से इंडियन एयरस्पेस में लगाए गए सभी अस्थाई प्रतिबंधों को हटा दिया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भारत  सरकार ने एयरस्पेस में लगे सभी अस्थाई प्रतिबंध को हटाया, इंडियन एयरफोर्स ने किया ये ट्वीट

सांकेतिक तस्वीर

भारत सरकार ने इंडियन एयरस्पेस में लगाए गए सभी अस्थाई प्रतिबंधों को हटा दिया है. आईएएफ ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए इस सूचना की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, '27 फरवरी 2019 से इंडियन एयरफोर्स द्वारा भारतीय एयरस्पेस में सभी रूट्स पर लगाए गए अस्थाई प्रतिबंधों को हटा लिया गया है.'

Advertisment

उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि यह भारत की तरफ से पाकिस्तान के एक जेस्चर की शुरुआत है ताकि पाकिस्तान भी अपने एयरस्पेस को पहले की तरह उड़ानों के लिए खोल सके. पाक एयरस्पेस के खुलने से दक्षिण एशिया समेत दिल्ली और पश्चिम के लिए उड़ानों की दूरी भी कम होगी.

बता दें कि 27 फरवरी को हवाई प्रतिबंध लगाए गए थे. जिसके कारण दिल्ली सहित दक्षिण एशिया से उड़ान भरने वाली उड़ानों को अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए एक से डेढ़ घंटा अधिक उड़ान भरनी पड़ती थी.

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी की बंपर जीत के बाद पाकिस्‍तान के बदले सुर, भारत के लिए खोला एयरस्पेस

वहीं  एक सूत्र ने बताया, 'यह आमतौर पर भारत की तरफ से एक संकेत है कि हम प्रतिबंध हटाने के इच्छुक हैं और पाकिस्तान को भी अब ऐसा ही कदम उठाना चाहिए. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों में से एक है. विदेशी एयरलाइंस अब यूएन की एविएशन विंग ICAO और IATA का ग्लोबल एयरलाइन फोरम से संपर्क कर सकती हैं ताकि पाकिस्तान पर प्रतिबंध हटाने के लिए दबाव बनाया जा सके.'

वहीं आईएएफ के ट्वीट को देखें तो इसका मतलब है कि अब पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन की लाहौर से काठमांडू के लिए उड़ने वाली उड़ान इंडियन एयरस्पेस से गुजर सकती है.अधिकारी ने कहा, 'तकनीकी तौर पर ऐसा हुआ है। लेकिन यह आपसी सहमति का मामला है. हमने संकेत दे दिए हैं कि भारत को इन फ्लाइट्स के गुजरने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पाकिस्तान को भी अब भारत सहित दूसरे देशों की एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस खोलना होगा.'

Source : News Nation Bureau

air routes Indian Airspace government Indian Air Force
      
Advertisment