Advertisment

पूर्व कैबिनेट मंत्री दसरी नारायण राव का निधन, कई दिनों से चल रहे थे बीमार

चर्चित तेलुगू फिल्म निर्देशक और पूर्व कैबिनेट मंत्री दसरी नारायण राव का मंगलवार की शाम को निधन हो गया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पूर्व कैबिनेट मंत्री दसरी नारायण राव का निधन, कई दिनों से चल रहे थे बीमार
Advertisment

चर्चित तेलुगू फिल्म निर्देशक और पूर्व कैबिनेट मंत्री दसरी नारायण राव का मंगलवार की शाम को निधन हो गया। सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से 75 साल के दसरी नायारण को हैदराबाद के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांसे ली।

सांस लेने की समस्या की वजह से तीन दिन पहले ही उनका सर्जरी किया गया था लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हो पाया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहे दसरी ने अपने फिल्मी करियर के दौरान करीब 125 फिल्मों का निर्देशन किया था।

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद उन्होंने उनपर भी फिल्म बनाने का ऐलान किया था। दसरी मनमोहन सरकार में कोयला राज्य मंत्री रह चुके थे। कोयला घोटाले की चार्जशीट में उनका नाम भी शामिल था। दसारी के निधन पर कई नेताओं ने शोक जताया है।

ये भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामला में आडवाणी, उमा, जोशी समेत 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय, चलेगा आपराधिक साजिश का मुकदमा

ये भी पढ़ें: बिहार में 12वीं के परिणाम घोषित, मात्र 35 प्रतिशत छात्र हुए पास

 
 

Source : News Nation Bureau

filmmaker MP dasari narayan rao
Advertisment
Advertisment
Advertisment