आंध्र प्रदेश को लेकर वादे पूरे नहीं होने पर प्रदर्शन तेज करेगी तेलुगू देशम पार्टी

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) में शामिल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश के लिए वित्तीय सहायता देने में विफल रहने की स्थिति में पार्टी अपना प्रदर्शन तेज करेगी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
आंध्र प्रदेश को लेकर वादे पूरे नहीं होने पर प्रदर्शन तेज करेगी तेलुगू देशम पार्टी

तेलुगू देशम पार्टी

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) में शामिल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश के लिए वित्तीय सहायता देने में विफल रहने की स्थिति में पार्टी अपना प्रदर्शन तेज करेगी।

Advertisment

पार्टी नेता जयदेव गाला ने यह बात कही। गाला ने आईएएनएस को बताया, 'अपने न्यायोचित अधिकार को पाने के लिए अपने प्रदर्शन को बढ़ाएंगे। हम उस चीज की मांग कर रहे हैं जो जायज तरीके से आंध्र प्रदेश के लोगों की है। आंध्र प्रदेश के लोग नाखुश हैं।'

उन्होंने हालांकि इसके बारे में ज्यादा बताने से इनकार कर दिया।

लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान तेदेपा के सांसद ने कहा कि तेदेपा जैसे सहयोगी गठबंधन में 'अपमानित' महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या बीजेपी आंध्र प्रदेश में तेदेपा के साथ गठबंधन तोड़ने और वाईएसआर कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के बारे में सोच रही है।

गाला ने तेदेपा-बीजेपी गठबंधन के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया लेकिन कहा कि सरकार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने, नए रेलवे जोन और नई राजधानी अमरावती के निर्माण के लिए राशि देने के वादे को नहीं निभा रही है।

तेदेपा ने पूरे बजट सत्र में संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया है।

शुक्रवार को पार्टी सांसद ए. एन. शिवप्रसाद तांत्रिक की वेशभूषा धारण किए संसद परिसर आए और वहां पूजा- अर्चना की। इससे पहले उन्होंने लोकसभा में झुनझुना बजाया था।

शिवप्रसाद को गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ने तब फटकार लगाई थी, जब वह लोकसभा महासचिव के टेबल से कुछ किताब उठा रहे थे।

और पढ़ेंः जज लोया डेथ केस: 120 विपक्षी नेताओं ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, SIT जांच की मांग की

Source : IANS

News in Hindi rajag Andhra Pradesh BJP telugu desham party
      
Advertisment