खुशबू के बाद तेलुगू अभिनेत्री विजयाशांति भी होंगी भाजपा में शामिल

तेलुगू अभिनेत्री विजयाशांति ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट कर भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Vijayashanti

एक तरह से घर वापसी कर रही हैं विजयाशांति.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दक्षिण भारत की एक और अभिनेत्री ने भाजपा का दामन थामने का निर्णय लिया है. तेलुगू अभिनेत्री विजयाशांति ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट कर भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई. बताया जा रहा है कि वह सोमवार को भाजपा में शामिल होंगी. इससे पहले तेलुगू अभिनेत्री खुशबू भी भाजपा में शामिल हो चुकी हैं. खुशबू भी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई थीं.

Advertisment

तेलुगू अभिनेत्री विजयाशांति की एक प्रकार से यह घरवापसी होगी. उन्होंने भाजपा से ही अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा के जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद अब अभिनेत्री ने घर वापसी की तैयारी की है. 

Source : IANS/News Nation Bureau

Khushboo बीजेपी विजयाशांति खुशबू TRS BJP Greater Hyderabad Municipal Corporation congress Telugu Actress Vijayashanti घर वापसी
      
Advertisment