मार्केट आउटलुक: तिमाही नतीजों, भारत-अमेरिका ट्रे़ड डील और एफआईआई डेटा से अगले हफ्ते तय होगा बाजार का रुझान
केरल में निपाह वायरस का प्रकोप, निगरानी में 425 लोग
Shyama Prasad Mukherjee: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती आज, PM मोदी-CM योगी ने दी श्रद्धांजलि; देश भर में होंगे कार्यक्रम
साप्ताहिक राशिफल 7 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक
बिहार को क्राइम कैपिटल बना दिया, अब बदलाव जरूरी : राहुल गांधी
पत्नी शेफाली जरीवाला को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी, बोले- 'हर जन्म में तुम्हें प्यार करूंगा'
Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, हिमाचल और गुजरात में रेड अलर्ट जारी
ICAI CA Result 2025: सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

कश्मीर घाटी में सरकार ने कम की इंटरनेट स्पीड, टेलीकॉम कंपनियों को 3G/4G की स्पीड घटाकर 2G करने का आदेश

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को रोकने की दिशा में कदम उठाते हुए सरकार ने सभी दूरसंचार कंपनियों से घाटी में इंटरनेट की स्पीड कम करने को कहा है।

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को रोकने की दिशा में कदम उठाते हुए सरकार ने सभी दूरसंचार कंपनियों से घाटी में इंटरनेट की स्पीड कम करने को कहा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
कश्मीर घाटी में सरकार ने कम की इंटरनेट स्पीड, टेलीकॉम कंपनियों को 3G/4G की स्पीड घटाकर 2G करने का आदेश

कश्मीर में अब इंटरनेट के लिए नहीं मिलेगी 3G/4G की स्पीड (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को रोकने की दिशा में कदम उठाते हुए सरकार ने सभी दूरसंचार कंपनियों से घाटी में इंटरनेट की स्पीड कम करने को कहा है।

Advertisment

सरकार ने सभी दूरसंचार कंपनियों से 3जी और 4जी सेवाओं की स्पीड को तत्काल प्रभाव से घटाकर 2जी करने का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक सभी दूरसंचार कंपनियों से घाटी में इंटरनेट की स्पीड को 128 केबीपीएस से ज्यादा नहीं रखने को कहा गया है।

गौरतलब है कि घाटी में आतंकी इंटरनेट सेवा की मदद से चलने वाले चैट एप्स के जरिये एक-दूसरे से संपर्क बनाते हुए काम करते हैं। इसकी मदद से वह न केवल सुरक्षा बलों के लोकेशन को टारगेट करते हैं बल्कि मुठभेड़ वाले इलाके में वह स्थानीय लोगों को ढाल की तरह इस्तेमाल करते हैं।

इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे 300 व्हाट्सएप ग्रुप की पहचान की थी जो मुठभेड़ स्थलों पर सुरक्षा बलों के अभियानों को बाधित करने के लिए पत्थरबाजों को जुटाने में इस्तेमाल किया जाता था। एजेंसियां इनमें से 90 फीसदी से अधिक ग्रुप को बंद कर चुके हैं।

श्रीनगर में CRPF काफिले पर आतंकी हमला, लश्कर ने ली जिम्मेदारी

पहले भी घाटी में समय-समय पर इंटरनेट सेवा बंद की जाती रही है और इस दौरान पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी देखने को मिलती रही है। वहीं सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और फोटो की मदद से अफवाहों को फैलाने में मदद मिलती है।

कश्मीर में सेना ने लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडरों को मार गिराया है। इसके बाद से घाटी में आतंकी हमले और पत्थरबाजी की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। वहीं नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के मामले भी बढ़े हैं। पिछले एक हफ्ते में पाकिस्तान ने लगातार सातों दिन सीजफायर को तोड़ते हुए गोलीबारी की है।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारी फायरिंग, सीजफायर के जवाब में भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

HIGHLIGHTS

  • सरकार ने सभी दूरसंचार कंपनियों से घाटी में इंटरनेट की स्पीड कम करने को कहा है
  • 3G/4G की स्पीड को घटाकर टेलीकॉम कंपनियों को 2G सेवा देने का तत्काल आदेश

Source : News Nation Bureau

telecom companies Kashmir internet Data services
      
Advertisment