New Update
तेलंगाना के महबबूनगर में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक्सिडेंट के बाद कार चालक करीब 3 किलोमीटर तक शव को घसीटते रहे। यह दुर्घटना उस समय घटी जब एक शख्स को तेज रफ्तार कार ने राजपुर के पास हैदराबाद हाईवे पर टक्कर मार दी। जिसके बाद चालक कार रोकने के बजाय तेजी से भगाने लगा।
Advertisment
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद ही वह शख्स मर गया था, लेकिन कार चालक लहूलुहान शव को कार के बॉडी पर छोड़कर सफर करते रहे। हालांकि जब स्थानीय लोगों की नजर कार पर पड़ी तो उसे रोका और शव को कब्जे में लिया। वहीं आरोपी ड्राइवर भागने में सफल रहा।
Source : News Nation Bureau