तेलंगाना पुलिस ने छद्म नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गोला बारूद और बंदूकों का जखीरा भी बरामद किया है। इन लोगों के ऊपर बस्तियों से जबरन वसूली का भी आरोप है।
Advertisment
इन लोगों के पास से 8 mm की राइफल, 9 mm कारबाईन, 32 पिस्टल समेत भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस आयुक्त, वीबी कमलासन रेड्डी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि ये लोग करीमनगर शहर में रह रहे थे।
Telangana:Karimnagar Police nabbed a Pseudo-Naxalite indulging in settlements&extortion,recovered huge cache of illegal fire Arms,ammunition pic.twitter.com/x1E3JajVlu