Telangana: तेलंगान विधानसभा में 119 सीटों पर होने वाले चुनावों को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीआरएस को बड़ा झटका लगा है. तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव केसीआर की पार्टी के कई नेताओं ने सोमवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया. बताया जा रहा है कि यह संख्या 10 के करीब है. इनमें पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव सहित कई नेता शामिल हैं. दिल्ली में कांग्रेस कार्यलय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में इन नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई. इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी भी शामिल थे. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं से मिले. इसके साथ राज्य के सियासी समीकरण पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें: क्या टूट गया विपक्षी एकता का सूत्र, बंगाल पहुंचते ही ममता ने कांग्रेस को बताया बीजेपी की B टीम
तेलंगाना में मंत्री पद हासिल कर चुके नेता खम्मम लोकसभा सीट से पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने वाईएसआर कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता. इसके साथ वे केसीआर की पार्टी जुड़ गए थे. इनके अलावा तेलंगाना की के चंद्रशेखर राव की सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे कृष्णाराव अब कांग्रेस से जुड़ गए हैं.
इन दोनों नेताओं के साथ एमएलसी दामोदर रेड्डी और तीन चार पूर्व एमएलए समेत करीब 10 नेता आज कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कर्नाटक की जीत के बाद कांग्रेस नेताओं के हौसले बुलंद हैं. कांग्रेस का प्रयास है कि दिल्ली में इन नेताओं को पार्टी सदस्यता देने के बाद तेलंगाना में पार्टी की धमक सुनाई दे. कांग्रेस लगातार बीआरएस में सेंध लगाने में लगी है. बीआरएस की ओर से इतनी बड़ी संख्या में नेताओं का कांग्रेस में शामिल होने से आने वाला चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद है.
HIGHLIGHTS
- मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई
- करीब 10 नेता आज कांग्रेस में शामिल हुए हैं
- कर्नाटक की जीत के बाद कांग्रेस नेताओं के हौसले बुलंद हैं