दिग्विजय सिंह के बयान पर तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री एमएम अली ने कहा- वो बहक गए हैं, राजनीति से ले लें सन्यास

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के तेलंगाना पुलिस पर लगाए गए आरोप पर राजनीतिक तूफान मचा हुआ है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
दिग्विजय सिंह के बयान पर तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री एमएम अली ने कहा- वो बहक गए हैं, राजनीति से ले लें सन्यास

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के तेलंगाना पुलिस पर लगाए गए आरोप पर राजनीतिक तूफान मचा हुआ है। दिग्विजय सिंह के आरोप पर तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री ने पलाटवार करते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह बहक गए हैं और उनका जहन गंदा हो गया है। इधर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भी दिग्विजय सिंह के आरोपों को खारिज किया है।

Advertisment

दिग्विजय सिंह ने तेलंगाना पुलिस पर आरोप लगाया था कि वो मुस्लिम युवकों को रेडिकलाइज़ कर रही है। उन्होंने कहा, 'तेलंगाना पुलिस ने आईएसआईएस की फर्जी वेबसाइट बनाया है, जो मुस्लिम युवाओं को रेडिकलाइज करते हुए उन्हें आईआईएस मॉड्यूल्स में शामिल होने के लिए उकसा रहे हैं।'

और पढ़ें: भारतीय सैनिकों के साथ पाक की बर्बरता, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत श्रीनगर में, लेंगे स्थिति का जायजा

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि तेलंगाना पुलिस की सूचना पर मध्य प्रदेश पुलिस ने शाजापुर ट्रेन धमाके के आरोपियों को गिरफ्तार किया और फिर उसी दिन कानपुर में सैफुल्ला को एनकाउंटर में मार गिराया गया।

उनके इस बयान पर राज्य के उप मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का पक्ष लेते हुए कहा कि दिग्विजय बहक गए हैं और उनका जहन गंदा हो चुका है।

और पढ़ें: जिन्होंने मुझे नमूना कहा, सरकार का काम देख अब उनकी बोलती बंद है: योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा, 'दिग्विजय सिंह थोड़ा बहक गए हैं। जब इंसान का जहन गंदा हो जाता है तो उस आदमी को पॉलिटिक्स में नहीं रहना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'मुस्लिम बीजेपी को फिरकापरस्त जमात समझते हैं, उसके बावजूद मोदी जी के सत्ता में आने के बाद कोई दंगा नहीं हुआ।'

और पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का पाक पर हमला, कोई भी देश आतंक को नहीं दे सकता मान्यता

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि उनका बयान बेतुका है और लगाए गए आरोप गंभीर हैं उन्हें तथ्य देना चाहिये या फिर माफी मांगनी चाहिये।

और पढ़ें: डायरेक्टर अल्फोंस ने कहा- रजनीकांत-राजामौली 'अवतार' की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं 

आईपीएल की खबरों के लिये यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Digvijay Singh telangana police Deputy CM of Telangana
      
Advertisment