कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-ANI)
लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां जमकर रैलियां कर रही है. इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. मिशन साउथ पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत की. शमशाबाद में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, आपके सीएम चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के पीएम बने रहे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमलावर तेवर अख्तियरा किया. रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, केसीआर जी के भ्रष्टाचार के बारे में नरेंद्र मोदी जानते है. नरेंद्र मोदी जी के हाथ में केसीआर जी का रिमोट कंट्रोल है.
Congress President Rahul Gandhi in Shamshabad: Aapke CM (K Chandrashekar Rao) chahte hain ki Narendra Modi Hindustan ke PM bane rahe. KCR ji ke bhrashtachaar ke baare mein Narendra Modi jaante hain. Narendra Modi ji ke haath mein KCR ji ka remote control hai. #Telanganapic.twitter.com/6eBoSBzXQX
— ANI (@ANI) March 9, 2019
राहुल गांधी के भाषण के बाद कांग्रेस नेता विजया शांति ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया.
बता दें कि राज्य में तीन महीने पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने खराब प्रदर्शन किया था. कांग्रेस ने सात दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनाव में 119 सदस्यीय सदन में केवल 19 सीटें ही हासिल की थी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) 88 सीटों के साथ सत्ता में लौटी. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी), भाकपा और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के साथ 'प्रजाकुटामी' विपक्षी गठबंधन बनाया था.