तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने वेंकटेश्वर मंदिर में 5 करोड़ का सोना
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर में सरकारी खजाने से 5.45 करोड़ के सोने के गहने चढ़ाये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा, 'उन्होंने भगवान से दोनों राज्यों के लोगों (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) की देश में अच्छी स्थिति के लिए प्रार्थना की है।' वह यहां अपने परिवार के सदस्यों, मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ तिरुमला मंदिर के लिए दो विशेष विमान से तिरुपति पहुंचे।
बता दें चंद्रशेखर राव मुख्य रूप से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अलग तेलंगाना राज्य की मांग के लिए आंदोलन किया था।
हाल ही में उन्होंने कहा था कि तिरुपति के दोनों प्रतिष्ठित देवताओं में भगवान बालाजी को पांच करोड़ रुपये के सोने के गहने और देवी पद्मावती को 45,000 रुपये की नथुनी चढ़ाई जाएगी।
और पढ़ें: मुकेश अंबानी का ऐलान '99 रुपए में एक साल के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप देंगे'
Andhra Pradesh: Telangana CM KC Rao offered gold ornaments at Venkateswara Temple in Tirumala. pic.twitter.com/Hv30HumTfI
— ANI (@ANI_news) February 22, 2017
साल 2014 में तेलंगाना राज्य बनने के बाद मुख्यमंत्री की यह पहली तिरुपति यात्रा है। रेनीगुंटा हवाईअड्डा पहुंचने पर, मुख्यमंत्री का आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल के मंत्री बी. गोपालकृष्ण रेड्डी और सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के कुछ विधायकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Telangana CM KCR offered gold ornaments at Tirumala Temple,says he prayed for good position in country for ppl of both states (AP&Telangana) pic.twitter.com/9O3oI6p7MX
— ANI (@ANI_news) February 22, 2017
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us