तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव पहुंचे ओवैसी की बेटी की शादी में, कई मंत्रियों ने भी की शिरकत

ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की बेटी की शादी मंगलवार को यहां उनके आवास पर हुई, जिसमें कोरोना के चलते सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया गया था.

author-image
Sushil Kumar
New Update
owaisi daughter

ओवैसी की बेटी की शादी में शामिल हुए मुख्यमंत्री( Photo Credit : IANS)

ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की बेटी की शादी मंगलवार को यहां उनके आवास पर हुई, जिसमें कोरोना के चलते सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया गया था. पुराने हैदराबाद के शास्त्रीपुरम स्थित सांसद के अवास में मंगलवार की रात हुए शादी समारोह में मुख्यमंत्री कल्बकुंतल चंद्रशेखर राव, मंत्री महमूद अली, ईताला राजेंद्र और टीआरएस के कई नेता भी पहुंचे. आमंत्रित मेहमानों में राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, डीजीपी महेंद्र रेड्डी और हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार भी शामिल थे. ओवैसी की दूसरी बेटी की शादी डॉक्टर आबिद अली खान के साथ हुई है.

Advertisment

Source : IANS/News Nation Bureau

तेलंगाना asaduddin-owaisi ओवैसी बेटी की शादी Owiasi daughter marriage असदुद्दीन ओवैसी telangana
      
Advertisment