/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/13/32-telgu-telangana.jpg)
तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव का ऐलान, तेलगू विषय अनिवार्य
तेलंगाना में कक्षा पहली से बारहवीं तक तेलगू भाषा अनिवार्य कर दी गई है। यह फैसला तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एक मीटिंग में लिया है। फैसले के तह्त तेलंगाना में सिर्फ उन्हीं शिक्षण संस्थानों को अनुमति दी जाएगी जो इसे अनिवार्य तौर पर पढ़ाएंगे।
इस फैसले के मुताबिक तेलगू को अनिवार्य रुप से न पढ़ाने वाले शिक्षण संस्थानों को राज्य में संस्थान चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने राज्य में सभी सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के बोर्ड और होर्डिंग्स के नाम भी तेलगू में ही लिखे होने के आदेश दिए हैं।
All Public & Pvt establishments & institutions in Telangana should display organisations' names in Telugu on their signboards, announced CM
— ANI (@ANI) September 13, 2017
यह भी पढ़ें: ट्रोल का शिकार हुई 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, लोगों ने कहा 'मोटी'
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau