New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/08/96-CM.jpg)
फोटो स्त्रोत: ANI
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव वारंगल ने शनिवार को मां भद्रकाली को 3.6 करोड़ रुपए का सोने का मुकुट चढ़ाया है। बताया जा रहा है कि सीएम ने अलग तेलंगाना राज्य के लिए मांग पूरी होने पर देवी-देवताओं को आभूषण चढ़ाने का प्रण लिया था।
Advertisment
सीएम के चंद्रशेखर राव ने कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया था कि अगर तेलंगाना राज्य बनता है तो अलग-अलग मंदिरों में सोने के आभूषण चढ़ाएंगे। इसी वजह से उन्होंने वारंगल के भद्रकाली मंदिर में मुकुट चढ़ाया। ऐसा बताया जा रहा है कि वो अन्य मंदिरों में भी आभूषण भेंट करेंगे।
Telangana: Chief Minister K Chandrasekhar Rao to present a Rs 3.6 crore-worth gold crown to Goddess Bhadrakali in Warangal. pic.twitter.com/c9yIbCWOPy
— ANI (@ANI_news) October 8, 2016